गुरुवार, 11 मार्च 2021

Akharamji Dadoji Maharaj biography

You will be happy to know that Akharamji Dadoji's biography I am going to apprise you about the wishes of every devotee who comes here. Dadoji is blessed with grace. Mr. Akharamji in Parsaneu village many years ago. Maharaj was born in the family Dadhich dynasty, Father Shri Harji Ram ji and Mother Shri. Bhadwa took place in Bai's house on the auspicious day of Badi Panchami. In the childhood, he was Hanuman Started serving Maharaja. At the same time, Shri Mohandasji Maharaj (Salasar), Shri. Raghavdasji Maharaj (Meeran), Shri Keshavdasji Maharaj (Sarai) etc. became great saints and By devotion to Shri Hanumanji Maharaj, he received blessings and achievements in public interest. Devotee Shiromani Shri Dadaji Akharamji Maharaj near Nadia (pond) near Parsaneu village Care and Kamutho used to feed Shri Balaji Maharaj's Dhuni Ramate and cows. Shridadoji Maharaj used to call the village citizens as Gungia (Bhola). Mr Rambhakta Shri Hanuman Ji Maharaj was pleased with the devotion of Shri Dadaji Maharaj He gave her the first darshan at the same place. As a boon, fulfillment of promise to Shri Dadaji Maharaj gave . To get rid of the effects of snake etc. poison and ghosts etc. Kalvani gave a boon to the medicine, so that even today, the sorrows of the devotees will be cut off in a moment. Yes. Shortly thereafter, in the village of Diba, in a potter's field, Shri. The idol of Balaji Maharaj came out. The potter was told by Akashvani that 'this You take the mortal to the bullion where the village will stop, where the establishment of this idol will be She will come to Siddhpeeth Dham Parsaneu and stop at the bull. That statue is still located today. Here devotee Shiromani Shri Dadaji Maharaj spent a lot of time to worship Lord Hanuman and do public service. After that, decided to take samadhi and Shri Balaji on the day of Kartik Badi Panchami Taking the command of Maharaja, remembering the Lord's name in his presence, I got absorbed in God. In Parsaneu Dham, a kiosk has been made at his tomb which is today a huge Has taken the form of a temple. Cheetah and Khaon of Shri Dadaji Maharaj even today They are kept in the temple for viewing. Bhadwa Badi, Birthday of Shri Dadaji Maharaj Shraddh (Asoj Badi Panchami) on Panchami and Aasoj month, grand in Parsaneu Dham on Panchami Fairs are organized. By the grace of Shri Dadaji Maharaj, the snake, by Goh (Goera) The seriously injured patient got cured only by drinking Kalvani of Shri Dadaji Maharaj Go Get rid of many diseases by tying the Tanti of Shri Dadaji Maharaj Get it. Placed by Jiu Bai near the temple of Shri Dadaji Maharaj The hat which is still present today, whose eating only one leaf causes whooping cough and stomach. It is beneficial in incurable diseases. Prasad (Lapsi) of Shraddha of Shri Dadaji Maharaj It is believed that if the Lapsi offerings are eaten at all, then 12 months A person stays away from diseases. Shri Dadaji Maharaj used to feed the cows and poor people , Nishkato and was the slave of the weak. Akshay walking in the village following his footprints Krishna Gaushala '&' Dada Akshay Disabled Service Institute Parsaneu 'running smoothly Yes. Parsaneu Dham is situated on the Ratangarh-Bikaner highway and rail route. From Rajaldesar and Bidasar, go straight to the road. Dharamshala to stay and There is a good system of water etc. My humble request to you is that Family Siddhpeeth Complete your wishes by visiting Parsaneu Dham and Shri Dadaji Akharam Ji Maharaj Let the sacred stream of devotion run by. For all the forgetfulness in writing Please forgive me Shri Akharam Ji Dadaji Maharaj and all your devotees. Jai Shri Akharam Ji Hail dadoji maharaj

बुधवार, 10 मार्च 2021

दादाजी की जीवनी

अखाराम जी दादोजी की जीवनी आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मै आपको एक ऐसी धाम के बारे मे अवगत कराने जा रहा हुँ जहाँ पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना श्री अखारामजी दादोजी की कृपा से पुर्ण होती है ।काफी वर्ष पहले परसनेऊ गांव मेँ श्री अखारामजी महाराज का जन्म पलोङ परिवार दाधीच वंश मेँ पिता श्री हरजी राम जी एवं माताश्री सुखी बाई के घर मेँ भादवा बदी पंचमी के शुभ दिन हुआ । बाल्यकाल मेँ ही वे हनुमानजी महाराज की सेवा करने लगे । उसी समय मे श्री मोहनदासजी महाराज (सालासर) , श्री राघवदासजी महाराज (मीरण) , श्री केशवदासजी महाराज (सारङी) आदि महान सन्त हुये व श्री हनुमानजी महाराज की भक्ति करके जनहित मेँ वरदान व सिद्धियां प्राप्त की । भक्त शिरोमणि श्री दादाजी अखारामजी महाराज परसनेऊ गांव के पास ही नाडिया (तालाब) के समीप कैर व कमुठोँ के पास श्री बालाजी महाराज की धुणी रमाते एवं गायेँ चरातेँ थे ।श्रीदादोजी महाराज को गाँव के नागरिक गुंगीया (भोला) कहकर पुकारते थे । श्री रामभक्त श्री हनुमान जी महाराज ने श्री दादाजी महाराज की भक्ति से प्रसन्न होकर वहीँ पर उन्हेँ प्रथम दर्शन दिये । वरदान स्वरुप श्री दादाजी महाराज को वचन सिद्धि प्रदान की । सर्प आदि के जहर व भुतप्रेत आदि के प्रभाव से मुक्ति के लिये भभूति व कलवाणी रुपी औषध का वरदान दिया जिससे आज भी वहां भक्तोँ के दुःख क्षणभर मेँ कट जाते हैँ । कुछ ही समय पश्चात दङिबा गांव की काँकङ मेँ एक कुम्हार के खेत मेँ श्री बालाजी महाराज की मुर्ति निकली । कुम्हार को आकाशवाणी के द्वारा बताया गया की ' इस मुर्त को तुम बैलगाङी मेँ ले चलो जहाँ गाङी रुकेगी वही पर इस मुर्ति की स्थापना होगी ' वह बैलगाङी सिद्धपीठ धाम परसनेऊ मेँ आकर रुकी । वह मुर्ति आज भी स्थित हैँ । इधर भक्त शिरोमणी श्री दादाजी महाराज ने काफी समय श्री हनुमान भक्ति व जनसेवा करने के पश्चात समाधि लेने का निश्चय किया व कार्तिक बदी पंचमी के दिन श्री बालाजी महाराज की आज्ञा लेकर उन्ही की उपस्थिति मेँ प्रभुनाम स्मरण करते हुए ईश्वर मेँ लीन हो गये ।परसनेऊ धाम मेँ उनके समाधि स्थल पर एक गुमटी बना दी गई जो आज एक विशाल मन्दिर का रुप धारण कर चुकी हैँ । श्री दादाजी महाराज का चीमटा और खङाऊँ आज भी दर्शनार्थ मन्दिर मेँ रखे हुये हैँ । श्री दादाजी महाराज के जन्म दिवस भादवा बदी पंचमी एवमं आसोज माह मेँ श्राद्ध (आसोज बदी पंचमी) पंचमी पर परसनेऊ धाम मेँ भव्य मेलोँ का आयोजन होता हैँ । श्री दादाजी महाराज की कृपा से सांप ,गोह (गोयरा) द्वारा डसे गये गम्भीर से गम्भीर रोगी मात्र श्री दादाजी महाराज की कलवाणी पीने से ठीक हो जाते हैँ। श्री दादाजी महाराज की मात्र तांती बांधने से अनेक बिमारीयो से छुटकारा मिलता हैँ । श्री दादाजी महाराज के मन्दिर के पास ही जिऊ बाई के द्वारा लगाया गया बैर का पेङ जो आज भी मौजुद हैँ जिसका एक पत्ता मात्र खाने से काली खांसी एवमं पेट के असाध्य रोगो मे लाभ मिलता हैँ । श्री दादाजी महाराज के श्राद्ध के प्रसाद(लापसी) की ऐसी मान्यता हैँ की अगर जरा भी लापसी का प्रसाद खाने को मिल जाये तो 12 मास व्यक्ति रोगो से दुर रहता हैँ । श्री दादाजी महाराज गायेँ चराते थे एवमं गरीबो ,निशक्तो एवमं कमजोरो के दास थे । उनके पद चिन्हो पर चलते हुऐ गाँव मेँ 'अक्षय कृष्ण गौशाला ' एवमं 'दादा अक्षय विकलांग सेवा संस्थान परसनेऊ ' सुचारु रुप चल रही हैँ । परसनेऊ धाम रतनगढ-बीकानेर हाईवे व रेल मार्ग पर स्थित हैँ ।छापर से वाया राजलदेसर व बिदासर से सीधा सङक मार्ग परसनेऊ जाता हैँ । ठहरने के लिये धर्मशाला व जल आदि की उत्तम व्यवस्था हैँ । आपसे विनम्र प्रार्थना हैँ कि सपरिवार सिद्धपीठ परसनेऊ धाम पधार कर अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण करेँ व श्री दादाजी अखाराम जी महाराज द्वारा चलाई भक्ति की पावन धारा को आगे चलायेँ । लिखने मेँ हुई समस्त भुलोँ के लिये श्री अखाराम जी दादाजी महाराज व आप सभी भक्तगण मुझे क्षमा करेँ । जय श्री अखाराम जी दादोजी महाराज की जय हो