मंगलवार, 16 मार्च 2021
गुरुवार, 11 मार्च 2021
Akharamji Dadoji Maharaj biography
You will be happy to know that Akharamji Dadoji's biography I am going to
apprise you about the wishes of every devotee who comes here. Dadoji is blessed
with grace. Mr. Akharamji in Parsaneu village many years ago. Maharaj was born
in the family Dadhich dynasty, Father Shri Harji Ram ji and Mother Shri. Bhadwa
took place in Bai's house on the auspicious day of Badi Panchami. In the
childhood, he was Hanuman Started serving Maharaja. At the same time, Shri
Mohandasji Maharaj (Salasar), Shri. Raghavdasji Maharaj (Meeran), Shri
Keshavdasji Maharaj (Sarai) etc. became great saints and By devotion to Shri
Hanumanji Maharaj, he received blessings and achievements in public interest.
Devotee Shiromani Shri Dadaji Akharamji Maharaj near Nadia (pond) near Parsaneu
village Care and Kamutho used to feed Shri Balaji Maharaj's Dhuni Ramate and
cows. Shridadoji Maharaj used to call the village citizens as Gungia (Bhola). Mr
Rambhakta Shri Hanuman Ji Maharaj was pleased with the devotion of Shri Dadaji
Maharaj He gave her the first darshan at the same place. As a boon, fulfillment
of promise to Shri Dadaji Maharaj gave . To get rid of the effects of snake etc.
poison and ghosts etc. Kalvani gave a boon to the medicine, so that even today,
the sorrows of the devotees will be cut off in a moment. Yes. Shortly
thereafter, in the village of Diba, in a potter's field, Shri. The idol of
Balaji Maharaj came out. The potter was told by Akashvani that 'this You take
the mortal to the bullion where the village will stop, where the establishment
of this idol will be She will come to Siddhpeeth Dham Parsaneu and stop at the
bull. That statue is still located today. Here devotee Shiromani Shri Dadaji
Maharaj spent a lot of time to worship Lord Hanuman and do public service. After
that, decided to take samadhi and Shri Balaji on the day of Kartik Badi Panchami
Taking the command of Maharaja, remembering the Lord's name in his presence, I
got absorbed in God. In Parsaneu Dham, a kiosk has been made at his tomb which
is today a huge Has taken the form of a temple. Cheetah and Khaon of Shri Dadaji
Maharaj even today They are kept in the temple for viewing. Bhadwa Badi,
Birthday of Shri Dadaji Maharaj Shraddh (Asoj Badi Panchami) on Panchami and
Aasoj month, grand in Parsaneu Dham on Panchami Fairs are organized. By the
grace of Shri Dadaji Maharaj, the snake, by Goh (Goera) The seriously injured
patient got cured only by drinking Kalvani of Shri Dadaji Maharaj Go Get rid of
many diseases by tying the Tanti of Shri Dadaji Maharaj Get it. Placed by Jiu
Bai near the temple of Shri Dadaji Maharaj The hat which is still present today,
whose eating only one leaf causes whooping cough and stomach. It is beneficial
in incurable diseases. Prasad (Lapsi) of Shraddha of Shri Dadaji Maharaj It is
believed that if the Lapsi offerings are eaten at all, then 12 months A person
stays away from diseases. Shri Dadaji Maharaj used to feed the cows and poor
people , Nishkato and was the slave of the weak. Akshay walking in the village
following his footprints Krishna Gaushala '&' Dada Akshay Disabled Service
Institute Parsaneu 'running smoothly Yes. Parsaneu Dham is situated on the
Ratangarh-Bikaner highway and rail route. From Rajaldesar and Bidasar, go
straight to the road. Dharamshala to stay and There is a good system of water
etc. My humble request to you is that Family Siddhpeeth Complete your wishes by
visiting Parsaneu Dham and Shri Dadaji Akharam Ji Maharaj Let the sacred stream
of devotion run by. For all the forgetfulness in writing Please forgive me Shri
Akharam Ji Dadaji Maharaj and all your devotees. Jai Shri Akharam Ji Hail dadoji
maharaj
बुधवार, 10 मार्च 2021
दादाजी की जीवनी
अखाराम जी दादोजी की जीवनी
आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मै आपको एक ऐसी धाम के
बारे मे अवगत कराने जा रहा हुँ जहाँ पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना श्री अखारामजी
दादोजी की कृपा से पुर्ण होती है ।काफी वर्ष पहले परसनेऊ गांव मेँ श्री अखारामजी
महाराज का जन्म पलोङ परिवार दाधीच वंश मेँ पिता श्री हरजी राम जी एवं माताश्री सुखी
बाई के घर मेँ भादवा बदी पंचमी के शुभ दिन हुआ । बाल्यकाल मेँ ही वे हनुमानजी
महाराज की सेवा करने लगे । उसी समय मे श्री मोहनदासजी महाराज (सालासर) , श्री
राघवदासजी महाराज (मीरण) , श्री केशवदासजी महाराज (सारङी) आदि महान सन्त हुये व
श्री हनुमानजी महाराज की भक्ति करके जनहित मेँ वरदान व सिद्धियां प्राप्त की । भक्त
शिरोमणि श्री दादाजी अखारामजी महाराज परसनेऊ गांव के पास ही नाडिया (तालाब) के समीप
कैर व कमुठोँ के पास श्री बालाजी महाराज की धुणी रमाते एवं गायेँ चरातेँ थे
।श्रीदादोजी महाराज को गाँव के नागरिक गुंगीया (भोला) कहकर पुकारते थे । श्री
रामभक्त श्री हनुमान जी महाराज ने श्री दादाजी महाराज की भक्ति से प्रसन्न होकर
वहीँ पर उन्हेँ प्रथम दर्शन दिये । वरदान स्वरुप श्री दादाजी महाराज को वचन सिद्धि
प्रदान की । सर्प आदि के जहर व भुतप्रेत आदि के प्रभाव से मुक्ति के लिये भभूति व
कलवाणी रुपी औषध का वरदान दिया जिससे आज भी वहां भक्तोँ के दुःख क्षणभर मेँ कट जाते
हैँ । कुछ ही समय पश्चात दङिबा गांव की काँकङ मेँ एक कुम्हार के खेत मेँ श्री
बालाजी महाराज की मुर्ति निकली । कुम्हार को आकाशवाणी के द्वारा बताया गया की ' इस
मुर्त को तुम बैलगाङी मेँ ले चलो जहाँ गाङी रुकेगी वही पर इस मुर्ति की स्थापना
होगी ' वह बैलगाङी सिद्धपीठ धाम परसनेऊ मेँ आकर रुकी । वह मुर्ति आज भी स्थित हैँ ।
इधर भक्त शिरोमणी श्री दादाजी महाराज ने काफी समय श्री हनुमान भक्ति व जनसेवा करने
के पश्चात समाधि लेने का निश्चय किया व कार्तिक बदी पंचमी के दिन श्री बालाजी
महाराज की आज्ञा लेकर उन्ही की उपस्थिति मेँ प्रभुनाम स्मरण करते हुए ईश्वर मेँ लीन
हो गये ।परसनेऊ धाम मेँ उनके समाधि स्थल पर एक गुमटी बना दी गई जो आज एक विशाल
मन्दिर का रुप धारण कर चुकी हैँ । श्री दादाजी महाराज का चीमटा और खङाऊँ आज भी
दर्शनार्थ मन्दिर मेँ रखे हुये हैँ । श्री दादाजी महाराज के जन्म दिवस भादवा बदी
पंचमी एवमं आसोज माह मेँ श्राद्ध (आसोज बदी पंचमी) पंचमी पर परसनेऊ धाम मेँ भव्य
मेलोँ का आयोजन होता हैँ । श्री दादाजी महाराज की कृपा से सांप ,गोह (गोयरा) द्वारा
डसे गये गम्भीर से गम्भीर रोगी मात्र श्री दादाजी महाराज की कलवाणी पीने से ठीक हो
जाते हैँ। श्री दादाजी महाराज की मात्र तांती बांधने से अनेक बिमारीयो से छुटकारा
मिलता हैँ । श्री दादाजी महाराज के मन्दिर के पास ही जिऊ बाई के द्वारा लगाया गया
बैर का पेङ जो आज भी मौजुद हैँ जिसका एक पत्ता मात्र खाने से काली खांसी एवमं पेट
के असाध्य रोगो मे लाभ मिलता हैँ । श्री दादाजी महाराज के श्राद्ध के प्रसाद(लापसी)
की ऐसी मान्यता हैँ की अगर जरा भी लापसी का प्रसाद खाने को मिल जाये तो 12 मास
व्यक्ति रोगो से दुर रहता हैँ । श्री दादाजी महाराज गायेँ चराते थे एवमं गरीबो
,निशक्तो एवमं कमजोरो के दास थे । उनके पद चिन्हो पर चलते हुऐ गाँव मेँ 'अक्षय
कृष्ण गौशाला ' एवमं 'दादा अक्षय विकलांग सेवा संस्थान परसनेऊ ' सुचारु रुप चल रही
हैँ । परसनेऊ धाम रतनगढ-बीकानेर हाईवे व रेल मार्ग पर स्थित हैँ ।छापर से वाया
राजलदेसर व बिदासर से सीधा सङक मार्ग परसनेऊ जाता हैँ । ठहरने के लिये धर्मशाला व
जल आदि की उत्तम व्यवस्था हैँ । आपसे विनम्र प्रार्थना हैँ कि सपरिवार सिद्धपीठ
परसनेऊ धाम पधार कर अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण करेँ व श्री दादाजी अखाराम जी महाराज
द्वारा चलाई भक्ति की पावन धारा को आगे चलायेँ । लिखने मेँ हुई समस्त भुलोँ के लिये
श्री अखाराम जी दादाजी महाराज व आप सभी भक्तगण मुझे क्षमा करेँ । जय श्री अखाराम जी
दादोजी महाराज की जय हो
शनिवार, 13 फ़रवरी 2021
SHREE SHYAM BABA STORY IN ENGLISH
SHREE SHYAM BABA STORY jai ganesh namh In a nutshell Mr. Morveenandan Shri Shyam
Dev Katha (Skandpuranokta - composed by Shri Ved Vyas Ji) !! Jai Jai
Morvinandan, Jai Shree Shyam !! !! Khatu Wale Baba, Jai Shree Shyam !! It is the
duty of 'Shri Morveenandan Khatu Shyam Charitra' and all us Shyam lovers' to
continue singing the fame and fame of Shree Shyam Prabhu Khatuwale through
sentiments to all Shree Shyam lovers, and that scripture of Shree Morveenandan
Baba Shyam. Divine legend and character reached all Shri Shyam lovers, which Mr.
Ved Vyas Ji himself described in a very supernatural manner in detail in the
"Second subdivision 'Qomarik Khand' under Maheshwar Khand" of Skanda Purana ...
Well, today Who would not know the name of Shri Morvinandan Shyamdhani Shri
Khatuwale Shyam Baba in this era of… But I am saddened by the atrocities of the
Moore monster and the incest he has done, ... you guys protect me from this
misdeed, I am your refuge ... "Hearing the pitiful call of Gauswarupa Dhara,
there was a complete silence in the whole assembly … After a while of silence,
Brahma Ji said- “Now the only way to get rid of it is that all of us should walk
in the shelter of Lord Vishnu and pray to him to get rid of this crisis of the
earth. .. ”Then Yaksharaj Surya Varcha, who was sitting in the Dev Sabha, said
in his vigorous speech -‘ O Gods! Moore monster is not so glorious that only
Vishnu can kill, we should not trouble him for everything ... If you command me,
I can kill him alone ... " Brahma Ji said - "Silly!" I know your might, you have
challenged this Dev Sabha of false pride ... You will surely get the punishment
for it .. . You considered yourself superior to Vishnu, ignorant! You will fall
on this earth from the Dev gathering right now ... You will be born in a demon
vagina, and when there will be a fierce religious war on the earth in the last
phase of Dwapar Yuga, only then will your Lord Shiva be ensconced by Lord Vishnu
himself and you become a demon forever. Will you ... "With this curse of
Brahmaji, the false pride of Yaksharaj Suryavarcha also fell ... He immediately
fell at the feet of Brahma ji and said with a humble gesture -" God! Forgive me…
I am your refuge… Trahimam! Trahimam! Protect God… ”Hearing this, Brahma ji rose
in compassion… He said -“ Watts! You have insulted the pride of Devas. ,
Therefore I cannot take this curse back, yes I can make amends in it, that Lord
Krishna himself will dissect you with his Sudarshan Chakra, Your head will be
attained by the ladies, as a result, you will get the blessings of getting the
blessings of becoming worshiped like the gods in the Kali-yuga from Lord Krishna
himself… ”Then Lord Srihari also said to Yaksharaj Suryavarcha in this way -
Tattatatheti and Praha Keshav Devasandi! Shiraste Pujayishyanti Devya: Pujyo
Bhavishya !! (Skandapurana, Kau. B. 7.65) Bhaarthar: "At that time Srihari said
in the assembly of the gods - O Veer! Well, your head will be worshiped, and you
will be worshiped in the form of a god and get fame ..." There After listening
to all the people present, Goddess Chandika again said - "Seeing his curse
culminated in the blessing, Yaksharaj Suryavarcha became invisible from that
deity and in time, in this earth, Ghatotkacha, son of Bhimi Bhima, and Barbaric
from Morvi. Born ... so all of you should not grieve over this thing, And there
is no fault of Sri Krishna in this ... "Ityukte Chandika Devi Tada Bhakta
Shirastivadam! Abhyukshya Sudhaya Speedy Mazaram Chamaran Vyadhat !! As Rahu
Shirstwad Tachhira: Pranamam Tan! 61,72) Bhaarthar: "After saying this, Chandika
Devi quickly sprinkled the head of that devotee (Shri Veer Barbarik) with nectar
and made it immortal and immortal like the head of Rahu ... and this Navin
Jagrat Sheesh bowed down to all of them ... and said, "I want to see war, you
guys approve of this ...": Krishna: Vah: Praha Meghgambhirvak Prabhu :!
Yavanmahi sa Nakshatra Yavachandradivakarau! Tvatvam Sarvolokanam Vats! Pujyo
Bhavasi (Skandapurana, Kau. B. 6.73, 7) Sense: As a cloud later, the seriously
speaking Lord Shri Krishna said: "O Vatsa! As long as it is with the earth
constellation, and as long as the sun is moon, Till then you will be revered for
all the people… Goddess Lokeshu Sarveshu Goddess Vad Vicharishyasi! Situation
with self-respecting Lokeshu Devinam Dasya !! (Skandpurana, Kau. B. 6.75, 7)
Bhaarth: "You will be wandering like the ladies in the places of Saidava ladies
... and in the community of your devotees, you will maintain the dignity of the
total ladies ... "Balanān yeh āpānti vāpatīta kfodbwa :! Pitakasta: Driedenave
Shamayyasasi Pujaat !! (Skandpurana, Kau. B. 6.7) Sense: "Your worshipers will
get rid of the vata pitta kapha from the vata pitta kapha, by worshiping them
and eradicate it very easily ..." Idng Shring Maruhya Pashya war as bhavet!
Ityukte Vasudevan Devyothambarama Vishan !! (Skandapurana, Kau. B. 6.7).
Meaning: "And climb the top of this mountain, watch the war as it happens ...
Like this, all the goddesses entered the sky at the behest of Vasudeva Shri
Krishna ..." Barbaric headdress Girishrungambap Tatt! The world is not a cult of
peace Tato war mahdbhut kuru pandava senyo: !! (Skandpuran, Ka. B. 6.79, 40)
Charity: "Barbarik ji's head reached the top of the mountain and Barbarik ji's
torso was cremated with classical method but the shish was not done (because
Shish Dev As a result, there was a fierce battle between the Kauravas and the
Pandava army ... Yogeshwar Lord Krishna appeared in the battlefield on the head
of Veer Barbarik 14 Goddesses (Siddha, Ambika, Kapali, Tara, Bhaneshwari,
Churchi , Irrigated with nectar by Ekbira, Bhootambika, Siddhi, Trepura, Chandi,
Yogeshwari, Triloki, Jhetra) immortalize the head by granting it the divinity
... and Lord Krishna made the head of Veer Barbarik in the Kali Yuga as a god. I
worshiped and gave the boon to fulfill the wishes of the devotees ... And it is
filled with eternal teachings of cosmic and otherworldly knowledge… It has
beautiful characters of Gods, many brave men and sages and sages with a
beautiful interpretation of religion, virtue, yoga, knowledge and devotion… even
today. The philosophy of ethics and practices described in it can be done in the
house of the Hindu society ... Rishi Ved Vyas ji praised him in the 15th and
11th verses of the 7th chapter of Kaumarika Khand, 2nd subdivision of Maheshwar
Khand in the Skanda Purana in this supernatural. From the source, all fears are
destroyed only by reading and listening, and the mercy of Shri Morvinandan Baba
Shyam is received… Let us all praise Shri Shyam Dev from this supernatural
source .. .. !! Mr. Shyam Dev Strotra, the Skandpuranok !! Jai Jai
Cturshitikotipriwar Surywarchabhidhan Ykshraj Glory Bhubarhrnprvrit Lgushap
Praptnahrityonisambv Glory Kamkantktakuksi Flamingo Joe Gtotkchanandvrdhn
Berbrikabhidhan Glory Krishnopdisht Sriguptkshetradevismaradn Praptatulviryn Jai
Jai Vijaysiddhidaik prosody Replendra Duhdrauha Nvkotishhwar Plashidawanl Glory
Bhupalantrale nagkanaya Prihark Jai Jai Sribimmanmrdn Sklkaurvsenavdmuhurtprvrit
Jai Krishna Vrlbdsrwvrpradansamrthe Jai Jai Klikalvndit Namo Hi Aqua Pahiti !!
Skandpuran, Kau. B. 4.1515 !! !! Hindi sense of the above source !! "O! Goddess
Suryavarchas, of the eighty-fourth family, Suryavarchas, Lord! Hail, hail!" !
Jai Ho, Jai Ho ... "" O! Kamkatankkata (Morvi) flamingo Goddess of Mother's
womb! Hail, hail ... " Veeravar, who has the power to fulfill all desires
through the blessings of Lord Krishna! Hail, hail ... "" Hey! Devout worshiped
everywhere in Kalikal! You have to greet me repeatedly, salutations, salutations
... "" Protect us, protect us, protect us. " 4.11.14 !! "which is the thirteenth
[13th] day of the Amavasya (which usually falls in the Falgun month) with the
Shravanakshatra of the devotee Krishnapaksha, i.e. the day of" Phalgun Sudi
Dwadashi "and the Amavasya with the Visakhanakshatra (which usually falls in the
Kartik month). On the thirteenth [13th] day i.e. on the day of "Kartik Sudi
Dwadashi" we worship Sri Shyam ji with the powder (ghee, sugar-coated churma) of
many venerated veggies, and praise this source,
शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021
SHREE SHYAM BABA STORY IN HINDI
jai ganesh namh
संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा (स्कंद्पुराणोक्त -
श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! खाटू
वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम
प्रेमियों ' का कर्तब्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का
गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री
मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम
प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर
खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक
ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री
खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु
समूचे विश्व के भारतीय परिवार श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में
प्रत्यक्ष रूप से देख चुके हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री
श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं द्वारा भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं...
और अपने नाम के अनुरूप ये कलयुग के अवतारी बाबा श्याम जी अपने समस्त भक्तों की सभी
मनोकामनाएं पूर्ण करते है... जो भी व्यक्ति राजस्थान के सीकर जिले में रींगस से १७
किलोमीटर की दुरी पर स्थित श्री खाटूश्याम जी में जाता है.... उसके जीवन के समस्त
पाप समाप्त हो जाते हैं, और प्रभु के दर्शन मात्र से उसके जीवन में खुशियाँ एवं सुख
शान्ति का भंडार भरना प्रारम्भ हो जाता है.... संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री
श्याम देव कथा श्रीमद भागवत गीता के मतानुसार जब-जब धर्म की हानि और अधर्म की
वृद्धि होती है, तब-तब भगवान् साकार रूप धारण कर दीन भक्तजन, साधु एवं सज्जन
पुरुषों का उद्धार तथा पाप कर्म में प्रवृत रहने वालो का विनाश कर सधर्म की स्थापन
किया करते है... उनके अवतार ग्रहण का न तो कोई निश्चित समय होता है और न ही कोई
निश्चित रूप धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि को देखकर जिस समय वे अपना प्रगट होना
आवश्यक समझते है, तभी प्रगट हो जाते है.ऐसे कृपालु भगवान के पास अपने अनन्य भक्त के
लिए कुछ भी अदेय नहीं होता... परन्तु सच्चा भक्त कोई विरला ही मिलता है... यद्यपि
उस सच्चिदानंद भगवान के भक्तो की विभिन्न कोटिया होती है, परन्तु जो प्राणी संसार,
शरीर तथा अपने आपको सर्वथा भूलकर अनन्य भाव से नित्य निरंतर केवल श्री भगवान में
स्थिर रहकर हेतुरहित एवं अविरल प्रेम करता है, वही श्री भगवान को सर्वदा प्रिय होता
है...
श्री भगवान के भक्तो की इसी कोटि में पाण्डव कुलभूषण श्री भीमसेन के पोत्र
एवं महाबली घटोत्कच के पुत्र, मोरवीनंदन वीर शिरोमणि श्री बर्बरीक भी आते है...
महाबली भीम एवं हिडिम्बा के पुत्र वीर घटोत्कच के शास्त्रार्थ की प्रतियोगिता जीतने
पर, इनका विवाह प्रागज्योतिषपुर ( वर्तमान आसाम ) के राजा मूर की पुत्री कामकटंकटा
से हुआ... माता कामकटंकटा को "मोरवी" नाम से भी जाना जाता है... वीर घटोत्कच व माता
मोरवी को एक पुत्ररतन की प्राप्ति हुई जिसके बाल बब्बर शेर की तरह होने के कारण
इनका नाम बर्बरीक रखा गया... ये वही वीर बर्बरीक हैं जिन्हें आज हम खाटू के श्री
श्याम, कलयुग के आवतार, श्याम सरकार, तीन बाणधारी, शीश के दानी, खाटू नरेश व अन्य
अनगिनत नामों से जानते व मानते हैं... वीर बर्बरीक के जन्म के पश्चात् महाबली
घटोत्कच इन्हें भगवन श्रीकृष्ण के पास द्वारका ले गए और उन्हें देखते ही श्री कृष्ण
ने वीर बर्बरीक से यु कहा - "हे पुत्र मोर्वये! पूछो तुम्हे क्या पूछना है, जिस
प्रकार मुझे घटोत्कच प्यारा है, उसी प्रकार तुम भी मुझे प्यारे हो..." तत्पश्चात
वीर बर्बरीक ने श्री कृष्ण से पूछा - "हे प्रभु! इस जीवन का सर्वोतम उपयोग क्या
है...?" वीर बर्बरीक के इस निश्चल प्रश्न को सुनते ही श्री कृष्ण ने कहा - "हे
पुत्र, इस जीवन का सर्वोत्तम उपयोग, परोपकार व निर्बल का साथी बनकर सदैव धर्म का
साथ देने से है... जिसके लिये तुम्हे बल एवं शक्तियाँ अर्जित करनी पड़ेगी... अतएव
तुम महीसागर क्षेत्र (गुप्त क्षेत्र) में नव दुर्गा की आराधना कर शक्तियाँ अर्जन
करो.." श्री कृष्ण के इस प्रकार कहने पर, बालक वीर बर्बरीक ने भगवान को प्रणाम
किया... एवं श्री कृष्ण ने उनके सरल हृदय को देखकर वीर बर्बरीक को "सुहृदय" नाम से
अलंकृत किया.... तत्पश्चात वीर बर्बरीक ने समस्त अस्त्र-शस्त्र विद्या ज्ञान हासिल
कर महीसागर क्षेत्र में ३ वर्ष तक नव दुर्गा की आराधना की, सच्ची निष्ठा एवं तप से
प्रसन्न होकर भगवती जगदम्बा ने वीर बर्बरीक के सम्मुख प्रकट होकर तीन बाण एवं कई
शक्तियाँ प्रदान की, जिससे तीनो लोको में विजय प्राप्त की जा सकती थी... एवं उन्हें
"चण्डील" नाम से अलंकृत किया... तत्पश्चात माँ जगदम्बा ने वीर बर्बरीक को उसी
क्षेत्र में अपने परम भक्त विजय नामक एक ब्राह्मण की सिद्धि को सम्पुर्ण करवाने का
निर्देश देकर अंतर्ध्यान हो गयी... इन्ही वीर बर्बरीक ने पृथ्वी और पाताल के बीच
रास्ते में नाग कन्याओं का वरण प्रस्ताव यह कहकर ठुकरा दिया कि उन्होंने आजीवन
ब्रह्मचारी रहने का व्रत लिया है... महाभारत का युद्ध प्रारम्भ होने पर वीर बर्बरीक
ने अपनी माता के सन्मुख युद्ध में भाग लेने की इच्छा प्रकट की... और तब इनकी माता
मोरवी ने इन्हे युद्ध में भाग लेने की आज्ञा इस वचन के साथ दी की तुम युद्ध में
हारने वाले पक्ष का साथ निभाओगे... जब वीर बर्बरीक युद्ध में भाग लेने चले तब भगवान
श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के पहले ही इनको पूर्व जन्म (यक्षराज सुर्यवर्चा) के
ब्रह्मा जी द्वारा प्राप्त अल्प श्राप के कारण एवं यह सोचकर कि, यदि वीर बर्बरीक
युद्ध में भाग लेंगे तो कौरवों की समाप्ति केवल १८ दिनों में महाभारत युद्ध में नही
हो सकती और पांडवो की हार निश्चित रूप हो जायेगी... ऐसा सोचकर श्री कृष्ण ने वीर
बर्बरीक का शिरोच्छेदन कर महाभारत युद्ध से वंचित कर दिया... उनके ऐसा करते ही
रणभूमि में शोक की लहर दौड़ गयी एवं तत्क्षण रणभूमि में १४ देवियाँ प्रकट हो गयी...
एवं रणभूमि में प्रकट हुई १४ देवियों ने वीर बर्बरीक के पूर्व जन्म ( यक्षराज
सुर्यवर्चा) को ब्रह्मा जी द्वारा प्राप्त श्राप का रहस्योंघाटन सभी उपस्थित लोगो
के समक्ष इस प्रकार किया... देवियों ने कहा : "द्वापरयुग के आरम्भ होने से पूर्व
मूर दैत्य के अत्याचारों से व्यथित हो पृथ्वी अपने गौस्वरुप में देव सभा में
उपस्थित हो इस प्रकार बोली- “ हे देवगण मैं सभी प्रकार का संताप सहनकरने में सक्षम
हूँ... पहाड़, नदी, नाले एवं समस्त मानव जातिका भार मैं सहर्ष सहन करती हुई अपनी
दैनिक क्रियाओं का संचालन भली भांति करती रहती हूँ, पर मूर दैत्य के अत्याचारों एवं
उसके द्वारा किये जाने वाले अनाचारो से मैं दुखित हूँ,... आप लोग इस दुराचारी से
मेरी रक्षा करो, मैं आपकी शरणागत हूँ...” गौस्वरुपा धरा की करूण पुकार सुनकर सारी
देवसभा में एकदम सन्नाटा सा छागया... थोड़ी देर के मौन के पश्चात ब्रह्मा जी ने
कहा- “अब तो इससे छुटकारा पाने का एक मात्र उपाय यही है, कि हम सभी को भगवान विष्णु
की शरण में चलना चाहिए और पृथ्वी के इस संकट निवारण हेतु उनसे प्रार्थना करनी
चाहिए...” तभी देव सभा में विराजमान यक्षराज सूर्य वर्चा ने अपनी ओजस्वी वाणी में
कहा -‘ हे देवगण! मूर दैत्य इतना प्रतापी नहीं जिसका संहार केवल विष्णु जी ही कर
सकें, हर एक बात के लिए हमें उन्हें कष्ट नहीं देना चाहिए... आप लोग यदि मुझे आज्ञा
दे तो मैं स्वयं अकेला ही उसका वध कर सकता हूँ ...” इतना सुनते ही ब्रह्मा जी बोले
- “नादान! मैं तेरा पराक्रम जानता हूँ , तुमने मिथ्या गर्व के इस देव सभा को चुनौती
दी है... इसका दंड तुम्हे अवश्य मिलेगा... आपने आप को विष्णु जी से श्रेष्ठ समझने
वाले अज्ञानी ! तुम इस देव सभा से अभी पृथ्वी पर जा गिरोगे ... तुम्हारा जन्म
राक्षस योनि में होगा, और जब द्वापर युग के अंतिम चरण में पृथ्वी पर एक भीषण धर्म
युद्ध होगा तभी तुम्हारा शिरोछेदन स्वयं भगवान विष्णु द्वारा होगा और तुम सदा के
लिए राक्षस बने रहोगे..." ब्रह्माजी के इस अभिशाप के साथ ही यक्षराज सूर्यवर्चा का
मिथ्या गर्व भी चूर चूर हो गया... वह तत्काल ब्रह्मा जी के चरणों में गिर पड़ा और
विनम्र भाव से बोला - “भगवन ! भूलवश निकले इन शब्दों के लिए मुझे क्षमा कर दे...
मैं आपकी शरणागत हूँ... त्राहिमाम ! त्राहिमाम ! रक्षा करो प्रभु...” यह सुनकर
ब्रह्मा जी में करुण भाव उमड़ पड़े... वह बोले - “वत्स ! तुने अभिमान वश देवसभा का
अपमान किया है, इसलिए मैं इस अभिशाप को वापस नहीं ले सकता हूँ, हाँ इसमें संसोधन
अवश्य कर सकता हूँ, कि स्वयं भगवन श्रीकृष्ण तुम्हारा शिरोच्छेदन अपने सुदर्शन चक्र
से करेंगे, देवियों द्वारा तुम्हारे शीश का अभिसिंचन होगा, फलतः तुम्हे कलयुग में
देवताओं के समान पूज्य बनने का वरदान पाने सौभाग्य स्वयं श्रीकृष्ण भगवान से
प्राप्त होगा... “ तत्पश्चात भगवान श्रीहरि ने भी इस प्रकार यक्षराज सुर्यवार्चा से
कहा - तत्सतथेती तं प्राह केशवो देवसंसदि ! शिरस्ते पूजयिषयन्ति देव्याः पूज्यो
भविष्यसि !! ( स्कन्दपुराण, कौ. ख. ६६.६५) भावार्थ : "उस समय देवताओं की सभा में
श्रीहरि ने कहा - हे वीर! ठीक है, तुम्हारे शीश की पूजा होगी, और तुम देव रूप में
पूजित होकर प्रसिद्धि पाओगे..." वहाँ उपस्थित सभी लोगो को इतना वृत्तान्त सुनाकर
देवी चण्डिका ने पुनः कहा - "अपने अभिशाप को वरदान में परिणिति देख यक्षराज
सूर्यवर्चा उस देवसभा से अदृश्य हो गए और कालान्तर में इस पृथ्वी लोक में महाबली
भीम के पुत्र घटोत्कच एवं मोरवी के संसर्ग से बर्बरीक के रूप में जन्म लिया...
इसलिए आप सभी को इस बात पर कोई शोक नहीं करना चाहिए, और इसमें श्रीकृष्ण का कोई दोष
नहीं है..." इत्युक्ते चण्डिका देवी तदा भक्त शिरस्तिव्दम ! अभ्युक्ष्य सुधया शीघ्र
मजरं चामरं व्याधात !! यथा राहू शिरस्त्द्वत तच्छिरः प्रणामम तान ! उवाच च
दिदृक्षामि तदनुमन्यताम !! ( स्कन्द पुराण, कौ. ख. ६६.७१,७२) भावार्थ : "ऐसा कहने
के बाद चण्डिका देवी ने उस भक्त ( श्री वीर बर्बरीक) के शीश को जल्दी से अमृत से
अभ्युक्ष्य (छिड़क) कर राहू के शीश की तरह अजर और अमर बना दिया... और इस नविन
जाग्रत शीश ने उन सबको प्रणाम किया... और कहा कि, "मैं युद्ध देखना चाहता हूँ, आप
लोग इसकी स्वीकृति दीजिए..." ततः कृष्णो वच: प्राह मेघगम्भीरवाक् प्रभु: ! यावन्मही
स नक्षत्र याव्च्चंद्रदिवाकरौ ! तावत्वं सर्वलोकानां वत्स! पूज्यो भविष्यसि !! (
स्कन्दपुराण, कौ. ख. ६६.७३,७४) भावार्थ : ततपश्चात मेघ के समान गम्भीरभाषी प्रभु
श्री कृष्ण ने कहा : " हे वत्स ! जब तक यह पृथ्वी नक्षत्र सहित है, और जब तक सूर्य
चन्द्रमा है,तब तक तुम सब लोगो के लिए पूजनीय होओगे... देवी लोकेषु सर्वेषु देवी वद
विचरिष्यसि ! स्वभक्तानां च लोकेषु देवीनां दास्यसे स्थितिम !! ( स्कन्दपुराण, कौ.
ख. ६६.७५,७६) भावार्थ : "तुम सैदव देवियों के स्थानों में देवियों के समान विचरते
रहोगे...और अपने भक्तगणों के समुदाय में कुल देवियो की मर्यादा जैसी है, वैसी ही
बनाई रखोगे..." बालानां ये भविष्यन्ति वातपित्त क्फोद्बवा: ! पिटकास्ता: सूखेनैव
शमयिष्यसि पूजनात !! ( स्कन्दपुराण, कौ. ख. ६६.७७ ) भावार्थ : "तुम्हारे बालरुपी
भक्तों के जो वात पित्त कफ से पिटक रोग होंगे, उनको पूजा पाकर बड़ी सरलता से
मिटाओगे..." इदं च श्रृंग मारुह्य पश्य युद्धं यथा भवेत ! इत्युक्ते वासुदेवन
देव्योथाम्बरमा विशन !! ( स्कन्दपुराण, कौ. ख. ६६.७८ ) भावार्थ : "और इस पर्वत की
चोटी पर चढ़कर जैसे युद्ध होता है, उसे देखो... इस भांति वासुदेव श्री कृष्ण के
कहने पर सब देवियाँ आकाश में अन्तर्धान कर गई..." बर्बरीक शिरश्चैव गिरीश्रृंगमबाप
तत् ! देहस्य भूमि संस्काराश्चाभवशिरसो नहि ! ततो युद्धं म्हाद्भुत कुरु पाण्डव
सेनयो: !! ( स्कन्दपुराण, कौ. ख. ६६.७९,८०) भावार्थ : "बर्बरीक जी का शीश पर्वत की
चोटी पर पहुँच गया एवं बर्बरीक जी के धड़ को शास्त्रीय विधि से अंतिम संस्कार कर
दिया गया पर शीश की नहीं किया गया ( क्योकि शीश देव रूप में परिणत हो गया था)...
उसके वाद कौरव और पाण्डव सेना में भयंकर युद्ध हुआ... योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने
वीर बर्बरीक के शीश को रणभूमि में प्रकट हुई १४ देवियों ( सिद्ध, अम्बिका, कपाली,
तारा, भानेश्वरी, चर्ची, एकबीरा, भूताम्बिका, सिद्धि, त्रेपुरा, चंडी, योगेश्वरी,
त्रिलोकी, जेत्रा) के द्वारा अमृत से सिंचित करवा कर उस शीश को देवत्व प्रदान करके
अजर अमर कर दिया... एवं भगवान श्रीकृष्ण ने वीर बर्बरीक के शीश को कलियुग में देव
रूप में पूजित होकर भक्तों की मनोकामनाओ को पूर्ण करने का वरदान दिया... वीर
बर्बरीक ने भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष महाभारत के युद्ध देखने की अपनी प्रबल इच्छा
को बताया जिसे श्रीकृष्ण ने वीर बर्बरीक के देवत्व प्राप्त शीश को ऊंचे पर्वत पर
रखकर पूर्ण की... एवं उनके धड़ का अंतिम संस्कार शास्त्रोक्त विधि से सम्पूर्ण
करवाया... महाभारत क युद्ध समाप्ति पर महाबली श्री भीमसेन को यह अभिमान हो गया कि,
यह महाभारत का युद्ध केवल उनके पराक्रम से जीता गया है, तब श्री अर्जुन ने कहा कि,
वीर बर्बरीक के शीश से पूछा जाये की उसने इस युद्ध में किसका पराक्रम देखा है....
तब वीर बर्बरीक के शीश ने महाबली श्री भीमसेन का मान मर्दन करते हुए उत्तर दिया की
यह युद्ध केवल भगवान श्री कृष्ण की निति के कारण जीता गया.... और इस युद्ध में केवल
भगवान श्री कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलता था, अन्यत्र कुछ भी नहीं था... वीर बर्बरीक
के द्वारा ऐसा कहते ही समस्त नभ मंडल उद्भाषित हो उठा... एवं उस देव स्वरुप शीश पर
पुष्प की वर्षा होने लगी... देवताओं की दुदुम्भिया बज उठी... तत्पश्चात भगवान श्री
कृष्ण ने पुनः वीर बर्बरीक के शीश को प्रणाम करते हुए कहा - "हे वीर बर्बरीक आप
कलिकाल में सर्वत्र पूजित होकर अपने सभी भक्तो के अभीष्ट कार्य को पूर्ण करोगे...
अतएव आपको इस क्षेत्र का त्याग नहीं करना चाहिये, हम लोगो से जो भी अपराध हो गए हो,
उन्हें कृपा कर क्षमा कीजिये" इतना सुनते ही पाण्डव सेना में हर्ष की लहर दौड
गयी... सैनिको ने पवित्र तीर्थो के जल से शीश को पुनः सिंचित किया और अपनी विजय
ध्वजाएँ शीश के समीप फहराई... इस दिन सभी ने महाभारत का विजय पर्व धूमधाम से
मनाया... ---------- इति श्री ---------- आज यह सच हम अपनी आखों से देख रहे हैं की
उस युग के बर्बरीक आज के युग के श्री श्याम जी ही हैं... आज भी श्री श्याम बाबा के
प्रेमी दूर दूर से आकर श्याम ध्वजाएँ बाबा श्याम जी को अर्पण करते है... कलयुग के
समस्त प्राणी श्री श्याम जी के दर्शन मात्र से सुखी हो जाते हैं... उनके जीवन में
खुशिओं और सम्पदाओ की बहार आने लगती है... और श्री खाटू श्याम जी को निरंतर भजने से
प्राणी सब प्रकार के सुख पाता है और अंत में मोक्ष को प्राप्त हो जाता है... ऐसे
पराक्रमी, परम दयालु, दानवीर, हारे के सहारे, वीर बर्बरीक जी (जिन्हें अब हम सभी
बाबा श्याम के नाम से जानते है), की पावन कथा हमारे पवित्र सनातन धर्म के वेदव्यास
जी द्वारा रचित "स्कन्द पुराण" में भी वर्णित है... स्कन्द पुराण जिसे कि एक शतकोटि
पुराण कहा गया है, और जो इक्यासी हजार श्लोकों से युक्त है, एवं इसमें सात खण्ड
है... पहले खण्ड का नाम माहेश्वर खण्ड है, दूसरा वैष्णवखण्ड है, तीसरा ब्रह्मखण्ड
है, चौथा काशीखण्ड एवं पांचवाँ अवन्तीखण्ड है, फिर क्रमश: नागर खण्ड एवं प्रभास
खण्ड है... वीरवर मोरवीनंदन श्री बर्बरीक जी का चरित्र स्कन्द पुराण के "माहेश्वर
खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक दिया हुआ है..
यह पुराण कलेवर की दृष्टि से सबसे बड़ा है, तथा इसमें लौकिक और पारलौकिक ज्ञान के
अनन्त उपदेश भरे हैं... इसमें धर्म, सदाचार, योग, ज्ञान तथा भक्ति के सुन्दर विवेचन
के साथ देवताओं, अनेकों वीर पुरुषो और साधु-महात्माओं के सुन्दर चरित्र पिरोये गये
हैं....आज भी इसमें वर्णित आचारों, पद्धतियों के दर्शन हिन्दू समाज के घर-घरमें
किये जा सकते हैं... ऋषि वेदव्यास जी ने स्कन्द पुराण में "माहेश्वर खंड के द्वितीय
उपखंड कौमरिका खंड" के ६६ वें अध्याय के ११५वे एवं ११६वे श्लोक में इनकी स्तुति इस
आलौकिक स्त्रोत्र से की है, जिसे पढ़ने और सुनने मात्र से ही समस्त भयो का नाश हो
जाता है, और श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की करुण कृपा प्राप्त होती है... आइये हम सब
भी इस आलौकिक स्त्रोत्र से श्री श्याम देव की स्तुति करे.... !! स्कन्दपुराणोक्त
श्री श्याम देव स्त्रोत्र !! जय जय चतुरशितिकोटिपरिवार सुर्यवर्चाभिधान यक्षराज जय
भूभारहरणप्रवृत लघुशाप प्राप्तनैऋतयोनिसम्भव जय कामकंटकटाकुक्षि राजहंस जय
घटोत्कचानन्दवर्धन बर्बरीकाभिधान जय कृष्णोपदिष्ट श्रीगुप्तक्षेत्रदेवीसमाराधन
प्राप्तातुलवीर्यं जय विजयसिद्धिदायक जय पिंगल रेपलेंद्र दुहद्रुहा नवकोटीश्वर
पलाशिदावानल जय भुपालान्तराले नागकन्या परिहारक जय श्रीभीममानमर्दन जय
सकलकौरवसेनावधमुहूर्तप्रवृत जय श्रीकृष्ण वरलब्धसर्ववरप्रदानसामर्थ्य जय जय
कलिकालवन्दित नमो नमस्ते पाहि पाहिती !! स्कन्दपुराण, कौ. ख. ६६.११५ !! !! उपरोक्त
स्त्रोत्र का हिंदी भावार्थ !! "हे! चौरासी कोटि परिवार वाले सूर्यवर्चस नाम के
धनाध्यक्ष भगवन्! आपकी जय हो, जय हो..." "हे! पृथ्वी के भार को हटाने में उत्साही,
तथा थोड़े से शाप पाने के कारण राक्षस नाम की देवयोनि में जन्म लेने वाले भगवन्!
आपकी जय हो, जय हो..." "हे! कामकटंककटा (मोरवी) माता की कोख के राजहंस भगवन्! आपकी
जय हो, जय हो..." "हे! घटोत्कच पिता के आनंद बढ़ाने वाले बर्बरीक जी के नाम से
सुप्रसिद्ध देव! आपकी जय हो, जय हो..." "हे! श्री कृष्णजी के उपदेश से श्री
गुप्तक्षेत्र में देवियों की आराधना से अतुलित बल पाने वाले भगवन्! आपकी जय हो, जय
हो..." "हे! विजय विप्र को सिद्धि दिलाने वाले वीर! आपकी जय हो, जय हो..." "हे!
पिंगला- रेपलेंद्र- दुहद्रुहा तथा नौ कोटि मांसभक्षी पलासी राक्षसों के जंगलरूपी
समूह को अग्नि की भांति भस्म करने वाले भगवन्! आपकी जय हो, जय हो..." "हे! पृथ्वी
और पाताल के बीच रास्ते में नाग कन्याओं का वरण प्रस्ताव ठुकराने वाले माहात्मन्!
आपकी जय हो, जय हो..." "हे! श्री भीमसेन के मान को मर्दन करने वाले भगवन्! आपकी जय
हो, जय हो..." "हे! कौरवों की सेना को दो घड़ी ( ४८ मिनट) में नाश कर देने वाले
उत्साही महावीर! आपकी जय हो, जय हो..." "हे! श्री कृष्ण भगवान के वरदान के द्वारा
सब कामनाओं के पूर्ण करने का सामर्थ्य पाने वाले वीरवर! आपकी जय हो, जय हो..." "हे!
कलिकाल में सर्वत्र पूजित देव! आपको बारम्बार नमस्कार हैं, नमस्कार है, नमस्कार
है..." "हमारी रक्षा कीजिये, रक्षा कीजिये, रक्षा कीजिये" अनेन य: सुहृदयं
श्रावणेsभ्य्चर्य दर्शके! वैशाखे च त्रयोदशयां कृष्णपक्षे द्विजोत्मा: शतदीपै
पुरिकाभि: संस्तवेत्तस्य तुष्यति !! स्कन्दपुराण, कौ. ख. ६६.११६ !! "जो भक्त
कृष्णपक्ष की श्रवणनक्षत्र युक्त अमावस्या (जो प्रायः फाल्गुन मास में आती है) के
तेरहवे [१३वे] दिन अर्थात "फाल्गुन सुदी द्वादशी" के दिन तथा विशाखानक्षत्र युक्त
अमावस्या (जो प्रायः कार्तिक मास में आती है) के तेरहवे [१३वे] दिन अर्थात "कार्तिक
सुदी द्वादशी" के दिन अनेक तपे हुए अँगारों से सिकी हुई पुरिकाओ के चूर्ण (घृत,
शक्करयुक्त चूरमा) से श्री श्याम जी की पूजा कर इस स्त्रोत्र से स्तुति करते है, उस
पर श्री श्याम जी अति प्रसन्न होकर मनोवांछित फल प्रदान करते है... "
------------------------------- अंततः, आप सभी श्याम प्रेमियों एवं भक्तवृंदो के
श्री चरणों में मेरा प्रणाम है... स्वयं योगेश्वर भगवन श्री कृष्ण एवं भगवती श्री
आदिशक्ति माँ जगदम्बा जिनके आराध्य है, उन श्री मोरवीनंदन श्री श्याम जी के श्री
चरणों में प्रणाम हैं... महाबीर सराफ 'टीकम' !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !!
!! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)

-
अखाराम जी दादोजी की जीवनी आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मै आपको एक ऐसी धाम के बारे मे अवगत कराने जा रहा हुँ जहाँ पर आने वाले हर भक्त की ...